रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार देर रात 1357 नए मरीजों की पहचान की गई। इन मरीजों के साथ आज दिनभर में कुल 2529 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 5 और मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई, इसके साथ ही आज दिन भर में 19 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

जो नए 1357 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, उनमें रायपुर से 480, दुर्ग से 178, रायगढ़ से 169, राजनांदगांव से 100, बिलासपुर से 99, बलौदाबाजार से 70, सूरजपुर से 58, जांजगीर-चांपा से 34, कोरबा से 33, जशपुर से 21, धमतरी से 16, दंतेवाड़ा से 15, कबीरधाम से 14, बलमरापुर व सुकमा से 13-13, सरगुजा से 09, बेमेतरा व कोरिया से 08-08, महासमुंद से 05, गरियाबंद से 03, बालोद व कोण्डागांव से 02-02, मुंगेली, कांकेर व नारायणपुर से 01-01, अन्य राज्य से 04 शामिल हैं। 

इससे पहले देर शाम तक 1172 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी, जिनमें जिला रायपुर से 398, दुर्ग से 155, बिलासपुर से 96, बालोद से 69, राजनांदगांव व रायगढ़ से 54-54, जांजगीर-चांपा से 46, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 27, महासमुंद व कोण्डागांव से 25-25, धमतरी से 23, सरगुजा व बस्तर से 21-21, बलौदाबाजार से 20, गरियाबंद से 18, बेमेतरा से 15, कोरिया से 14, कबीरधाम से 13, कांकेर से 12, मुंगेली से 11, नारायणपुर से 10, बीजापुर से 09, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 05, अन्य राज्य से 03 शामिल हैं।