नई दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने आज छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के तीन अतिरिक्त जजों के नियमितीकरण के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त जजों जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू,जस्टिस गौतम चौरडिया और जस्टिस रजनी दुबे को नियमित करते हुए इन तीनों को हाई कोर्ट जज के रूप में पदस्थापना देने को मंजूरी दी है।

इसके अलावा हाईकोर्ट के एक अन्य अतिरिक्त जज विमला सिंह कपूर के नियमितीकरण का प्रस्ताव फिलहाल टल गया है । सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने विमला सिंह कपूर को 18 जून 2020 से 1 वर्ष की अवधि के लिए फिर से अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्ति देने की बात कही है।