रायपुर। कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में गुरुवार को 15 अंकों का इजाफा हो गया. सुबह यह आंकड़ा 12 था, जो शाम होते तक 15 तक पहुंच गया. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 380 तक पहुंच गई है.
गुरुवार की सुबह मिले 12 नए मरीजों में मुंगेली के 9, बिलासपुर के 2 और कांकेर जिले से 1शामिल था, वहीं अगले 6 घंटे में रायगढ़ में 2 और बिलासपुर में एक और कोविड-19 पॉजिटिव की पहचान हुई.
इस तरह से राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 301 हो गई है. वहीँ अब प्रदेश में 380 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 79 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं.