रायपुर. राजधानी में बीती रात एक आबकारी आरक्षक लूट का शिकार हो गया. इस आबकारी आरक्षक से 30 लाख रूपये की लूट की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शहर में नाकेबंदी करते हुए आरोपियों तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानाकारी के अनुसार आबकारी आरक्षक का नाम प्रशांत शर्मा है. जिसने बीती रात मोवा,टिरापारा और पुरानी बस्ती ​स्थित शराब दुकान से करीब 30 लाख रूपये का कलेक्शन किया. इस पैसे को लेकर वह डगनिया आफिस जा रहा था, तभी अनुपम गार्डन के पास एक गाड़ी पर सवार 3 लोगों ने जबरन उसे रोक लिया और आंख में मिर्च पावडर झोंककर उसकी जमकर पिटाई की. बाद में ये आरोपी प्रशांत के पास रखे रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये.

बाद में मामले की जानकारी प्रशांत द्वारा पुलिस को दी गई. प्रशांत ने पुलिस को गाड़ी नम्बर भी बताया था, जिस पर सवार होकर तीनों आरोपियों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम किया था, लेकिन पड़ताल के बाद वह गाड़ी नम्बर गलत पाया गया. पुलिस अधिकारियों की माने तो प्रशांत बार बार अपना बयान बदल रहा है, जिसकी वजह से संदेह उस पर भी बना हुआ है.

वही घटना के बाद से ही पुलिस से चारों तरफ से नाकेबंदी करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. हर चौक चौराहों पर पुलिस द्वारा तलाशी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेंगा.