रायपुर। कारोबारियों से 300 करोड़ रुपए की ठगी कर फरार हुए दवा कारोबारी नवजीत टुटेजा आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया. पुलिस ने आरोपी ठग नवजीत टुटेजा को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस ट्रेन से लेकर रायपुर आ रही है.
पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबीर की सूचना के आधार पर की है. पुलिस को मुखबीर से नवजीत के नागपुर में छिपे होने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए और उन्होंने आनन-फानन में पुलिस की एक टीम को नागपुर के लिए रवाना कर दिया. मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और इस शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया
आपको बता दें कि नवजीत टुटेजा ने भाजपा के मीडिया प्रभारी नलनीश ठोकने सहित 138 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. नवजीत ने नलनीश से 65 लाख रुपए की ठगी की है. नलनीश ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. जिसके बाद शातिर ठग नवजीत टुटेजा की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से पुलिस जाल बिछा रही थी लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पा रही थी.
हालांकि पुलिस के बड़े अधिकारी अभी इस बारे में अधिकृत रुप से कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं.