रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अप्रेल को छत्तीसगढ़ में अपना पहला चुनावी दौरा करने जा रहे हैं. पीएम मोदी 6 अप्रेल को विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुँचेंगे. रायपुर से फिर हेलीकॉप्टर से बालोद जाएंगे. बालोद में पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बालोद में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां भाजपा के साथ प्रशासन ने भी शुरू कर दी है.
बालोद में चुनावी सभा कर वे 5 लोकसभा सीटों को एक तरह सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे.
बालोद कांकेर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. कांकेर लोकसभा की सीमा 4 अन्य लोकसभा सीट से जुड़ती है. इसमें बस्तर, महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग लोकसभा सीटें की सीमा कांकेर लोकसभा सीट की सीमा से जुड़ती है. लिहाजा भाजपा पीएम मोदी का कार्यक्रम बालोद में कराया है. सीमावर्ती
बालोद में ही हो सकता प्रियंका या राहुल गांधी का दौरा
पीएम मोदी की चुनावी रैली के बाद बताया जा रहा है कि यहां प्रियंका या राहुल गांधी का भी दौरा हो सकता है. हालांकि फिलहाल इस पर कांग्रेसियों की ओर कुछ नहीं कहा जा रहा है. लेकिन संभावना इस बात को लेकर ज्यादा है कि बालोद में प्रियंका या राहुल में से कोई न कोई नेता यहां चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं. बालोद अन्य लोकसभा सीटों के लिए सेंटर होने की वजह से इसके आसार ज्यादा है. वैसे भी कांकेर लोकसभा के सभी 8 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. साथ ही महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगांव की सीमावर्ती सीटें भी कांग्रेस की कब्जे वाली लिहाजा इस इलाके कांग्रेस राहुल के जरिए व्यापक महौल बनाना चाहते हैं.