रायपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 63 नए संक्रमितों की पहचान हुई। आज मिले नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 595 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर2858 हो गया है। जिसमें कि 2250 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 13 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
जिन 63 नए कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें जिला रायपुर से 49,सरगुजा व बलरामपुर से 03-03, कोरबा व कांकेर से 02, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा व बलौदाबाजार से 01-01 मरीज शामिल है।