फारुख अली,सुकमा. पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चला रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. 8 लाख के एक इनामी नक्सली और एक-एक लाख के तीन इनामी समेत 7 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. समर्पण किए गए नक्सली पुलिस पार्टी पर हमला करने जैसे कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने शामिल थे.

जानकारी के मुताबिक सुकमा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं सीआरपीएफ DIG S. एलाँगो के समक्ष इन नक्सलियों ने समर्पण किया है. इनमें महिला नक्सली भी शामिल हैं. आत्मसमपर्ण किए गए नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही सरकार की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण की है. बड़ी संख्या में नक्सलियों के आत्मसमर्पण नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है.

बता दें कि पिछले दिनों नारायणपुर में 10 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इन नक्सलियों में एक नक्सली के ऊपर 5 लाख रुपए और एक-एक लाख के तीन इनाम नक्सली भी थे. जो अबूझमाड़ क्षेत्र में सक्रीय थे. इन दसों नक्सिलों ने नारायणपुर एसपी और आईजी के सामने दो भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया था. ये नक्सली 10 सालों से संगठन में सक्रिय होकर हत्या, लूट, आगजनी जैसी घटनाओं वारदात में शामिल थे.