हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर की एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए गुजरात, एमपी, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले हाईवे पर बड़े टैंकरों से एलपीजी गैस चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी झाबुआ जिले के पिटोल गांव में टैंकरो से चोरी कर रहे थे।
दरसअल एसटीएफ इंदौर को काफी लंबे समय से मुखबीर द्वारा शिकायत मिल रही थी कि गुजरात, एमपी, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले हाईवे पर बड़े टैंकरों से एलपीजी चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है। गिरोह हाइवे पर फैले ढाबों, तौलकांटों के नेटवर्क की मदद से हर रात 200 से ज्यादा टैंकरों से 50 टन तक गैस चुरा रहा है। जिस पर बुधवार को एसटीएफ ने झाबुआ जिले के पिटोल गांव में दबिश देकर मुख्य सरगना महेश सोलंकी सहित आठ बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। महाराष्ट्र के कुछ पेट्रोल पंप, वेल्डिंग कंपनियों और पिटोल गांव से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पिटोल गांव के एक मकान के पीछे टैंकरों से एलपीजी गैस चोरी कर रहे है।
बड़ी बात यह है कि अंतरराज्यीय गिरोह ने चोरी करने के लिए अपना खुद का एक सेटअप तैयार कर रखा था। पकड़े गए आरोपीयो में मुख्य सरगना महेश सोलंकी और उसका भाई शिवनारायण सोलंकी है जो कि लंबे समय से इस गैंग को संचालित करते आ रहा है। वहीं पकड़े गए आरोपी 75 रुपए किलो की गैस टैंकर ड्राइवरों से 22 रुपए में खरीद मप्र व अन्य राज्यों में टैंक गैंग के फेब्रिकेटर्स को 44 रुपए किलो में बेच दिया करते थे। गैस की जगह टैंकर में पानी की बोतल रखकर वजन बराबर करते थे। एसटीएफ इंदौर ने अंतरराज्यीय गिरोह से पांच टैंकर कैप्सूल जब्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी ममता काम्बले, जांच अधिकारी एसटीएफ ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक