रायपुर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 89 नए मरीज मिले हैं। वहीं इलाज करा रहे 156 मरीजों के स्वस्थ होने पर आज उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। जबकि इलाज के दौरान एक और मरीज की मौत हो गई।
जो नए मरीज मिले हैं उनके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 2545 हो गया है। स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए और नए 89 संक्रमितों के मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 647 हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 1845 पूरी तरह से स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है।