ग्वालियर. सोमवार दोपहर तड़के एपी एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप मच गया है. एपी एक्सप्रेस की एसी की 4 बोगियों में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. बिरला नगर इलाके के पास आग लगने की घटना हुई. शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. वहीं आग लगातार अन्य बोगियों में फैलती जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है.ट्रेन दिल्ली से विशाखापट्टनम की ओर जा रही थी. ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को उतार दिया गया है. रेल अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. आग इतनी भयावह है कि चारों तरफ आग और धुआं ही धुआं नजर आ रहा है.बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर सवार थे. जिनकी जान बाल-बाल बच गई. डिप्टी कलेक्टर जान आफत में आ गई थी. तत्काल सभी को बोगी से बाहर निकाला गया. जिससे सभी कलेक्टर सुरक्षित बच गए. ये भी बताया जा रहा है कि ये सभी डिप्टी कलेक्टर नए हैं जो ट्रेनिंग कर वापस लौट रहे थे.ये ट्रेन हैदराबाद-दिल्ली के बीच चलती है. ट्रेन में लगे बाकी बोगियों को अलग करने की कोशिश की जा रही है. आग लगने की वजह से आप और डाउन रुट की यातायात प्रभावित भी प्रभावित हो गई है.
देखें वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EHWa9gEVwAY[/embedyt]