राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। यहां नए मरीज मिलने की तुलना में अब प्रतिदिन ज्यादा मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। ज्यादा मरीजों के स्वस्थ होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में शनिवार को 12379 नए मरीज मिले। वहीं 14562 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। जबकि आज मौत का आंकड़ा अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा है। आज प्रदेश में इलाज के दौरान कोरोना से 102 मरीजों की मौत हुई।
आज भी इंदौर में सर्वाधिक 1832 मरीज मिले हैं, भोपाल में 1683, ग्वालियर में 1105 और जबलपुर में 759 मरीज मिले।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 5,75,706 हो गया है। जिसमें से 4,81,477 स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 5718 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 88,511 है, जिनका इलाज जारी है।