रायपुर। राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के बाद अब मुंगेली, अंबिकापुर और बलौदाबाजार जिले में लॉक डाउन लगा दिया गया है। इन जिलों के कलेक्टरों ने 6 अगस्त तक लॉक डाउन की घोषणा की है। जारी आदेश में जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या की वजह बताया गया है।
लॉक डाउन के दौरान सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा। पेट्रोल पंप दोपहर 3 बजे तक ही खुले रहेंगे। त्यौहारी सीजन के मद्देनजर 29 और 30 जुलाई को खरीदारी करने के लिए सीमित समय तक की छूट दी गई है।
इससे पहले राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में लॉक डाउन लगाया गया था। राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक, दुर्ग और बिलासपुर में 23 से 29 जुलाई तक लॉक डाउन लगाया गया था। लेकिन इन जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए सरकार ने 6 अगस्त तक लॉक डाउन बढ़ाऩे की घोषणा की थी।
आपको बता दें प्रदेश में कोरोना का संक्रमण 8 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं राज्य में अब तक 45 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है।