अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश गृह विभाग की एक बड़ी लापरवाही फिर सामने आई है। विभाग ने कोविड से मृत एक अधिकारी का तबादला कर दिया है। मध्य प्रदेश पुलिस अधिकारी के जीवित रहते तो तबादला नहीं हुआ लेकिन नहीं रहने के बाद तबादला कर दिया गया।

बता दें कि कार्यवाहक डीएसपी जितेंद्र यादव का 6 महीने पहले कोविड-19 से मौत हो चुकी है। देर रात जारी हुई डीएसपी सूची में जितेंद्र का 26 वीं वाहिनी विसबल गुना से वाहिनी विस बल ग्वालियर तबादला कर दिया गया है। इस मामले में विभाग से बड़ी चूक हो गई है। इससे विभाग सहित सूची बनाने और उस पर हस्ताक्षर करने वाली अधिकारी की जमकर किरकिरी हो रही है।

Read More: EXCLUSIVE: महिला इंस्पेक्टर ने SP पर लगाया लैंगिक शोषण और प्रताड़ना का आरोप, मानव अधिकार आयोग ने DGP से मांगा जवाब, कुछ दिन पहले ही हुई थी निलंबित

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के गृह विभाग की तरफ से जारी तबादला सूची में 5 महीने पहले विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके सीएसपी का तबादला कर दिया गया था। मुरैना जिले के एसडीओपी कैलारस में करीब डेढ़ साल तक पदस्थ रहे शशिभूषण सिंह रघुवंशी की सेवानिवृत्ति जनवरी 2021 में हो चुकी है। सूची में सेवानिवृत्त एसडीओपी शशिभूषण रघुवंशी का ट्रांसफर शिवपुरी की 178 वीं बटालियन में सहायक सेनानी के पद पर कर दिया गया। यह लापरवाही सोमवार देर रात जारी राज्य पुलिस सेवा के 165 अफसरों की जारी तबादला सूची में देखने का मिली थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus