राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले राज्यों में भारी राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है. इस कड़ी में प्रदेश के मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंत्रिमंडल के नए सदस्य रविवार को पद की शपथ लेंगे.

ओडिशा में नवीन पटनायक सरकार के सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया गया है कि ओडिशा में कैबिनेट में फेरबदल करते हुए रविवार को दोपहर 12 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस कदम को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करने और फिर से जीवित करने के अभ्यास के तौर पर देखा जा रहा है.

बता दें कि ब्रजराजनगर उपचुनाव में बीजद को भारी जीत मिली और नवीन पटनायक सरकार के पांचवें कार्यकाल का तीन साल भी पूरा हो गया. इसके बाद से ही कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थीं. ऐसे में कैबिनेट में फेरबदल के लगाए जा रहे कयास को विराम देते हुए राज्य के सभी 20 मंत्रियों ने ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जाता रहा है कि रविवार को दोपहर 12 बजे नए कैबिनेट मंत्री राजभवन के कन्वेंशन हॉल में शपथ लेंगे.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कहने पर स्पीकर सूर्य नारायण पात्रो, वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघुनंदन दास, इस्पात एवं खान मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमानंद नायक ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस्तीफे पर कहा कि ये मामला मुख्यमंत्री के पूर्ण विशेषाधिकार वाला है. वह सही समय पर सही फैसला करेंगे.