अहमदाबाद। गुजरात का अगला मुख्यमंत्री भूपेश पटेल होंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में पाटीदार समाज के बड़े नेता घाटलोदिया सीट से विधायक भूपेंद्र पटेल के नाम पर सहमति बनी. भूपेंद्र पटेल के राज्यपाल को आज शाम भाजपा विधायक दल का समर्थन पत्र सौंपने के बाद सोमवार को 15 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे.

भाजपा विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में विजय  रुपाणी के इस्तीफे देने के बाद भूपेंद्र पटेल के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनी. विधायक दल की बैठक से पहले ही उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने विधायक दल के नेता के लोकप्रिय, मजबूत, अनुभवी और सभी को स्वीकार्य होने की बात कह दी थी. जिसके बाद विधायक दल का यह फैसला आया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक दिन पहले ही राजनीतिक पंडितों को चौंकाते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद कौन उनकी जगह लेगा, इसको लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में भाजपा ने एक बार फिर जानकारों को चौंकाते हुए भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. भाजपा के इस कदम के पीछे गुजरात के सशक्त पाटीदार समाज को साथ चुनाव में साथ जोड़ने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है.