नई दिल्ली। लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार की शाम को बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें भारी जान-माल के नुकसान का अंदेशा जताया गया है. हालांकि, विस्फोट के सही वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सुरक्षा बलों का कहना है कि विस्फोट बंदरगाह के गोदाम वाले इलाके में हुआ है.

विस्फोट के बाद उठे धुएं को कई किलोमीटर दूर तक से देखा जा सकता है. वहीं विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई मकान ध्वस्त हो गए. कई मकानों की खिड़कियां टूट गई. वहीं बहुत से लोगों के जान जाने और घायल होने की सूचना है. यह घटना ऐसी समय में हुई है जब एक संवेदनशील राजनीतिक हत्या के मामले में एक दिन बाद सुनवाई होनी वाली है.