रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के बीच एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है. कांकेर में भाजपा प्रत्याशी का रिश्तेदार 50-50 रुपये के नकली नोट बांटते गिरफ्तार हुआ है.

आरोपी- शकील मेमन

बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 6 की भाजपा प्रत्याशी राबिया मेमन के देवर शकील मेमन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 50-50 रुपये के 15 नोट बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि शकील मेमन मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किये जाने के लिए 2000 रुपये का प्रलोभन दे रहा था. जानकारी के मुताबिक मतदान के बाद 50 रुपये का नोट लौटाने पर मतदाताओं को 2000 रुपये दिये जाते. कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को की गई, जिसकी बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 50-50 के नकली नोट बरामद कर लिया है.

वहीं दूसरा मामला बेमेतरा जिला का है यहां वार्ड क्रमांक 17 में मतदान केन्द्र के पास निर्दलीय प्रत्याशी रानी बंटी चावला पर मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसा बांटने का आरोप लगा है. कांग्रेस प्रत्याशी रीता पाण्डेय ने मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक से भी की है. शिकायत मिलने के बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए तत्काल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है. वार्ड नंबर 17 बेमेतरा में सबसे हाई प्रोफाइल सीट है लिहाजा वहां पर गहमा-गहमी का माहौल है और सबकी नजरें इस सीट पर टिकी हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी रीता पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि प्रतिद्वंदी लोग पैसे के दम पर मतदाताओं को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मुझे जनता पर पूरा भरोसा है और जनता कांग्रेस के साथ है. जीत हमारी ही होगी.

बेमेतरा में पुलिस बल तैनात

 

कांकेर की घटना की प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कड़ी कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में अन्य कई स्थानों से भी भाजपा द्वारा शराब और पैसे बांट कर खरीद-फरोख्त की शिकायत मिल रही है. नगरी निकाय चुनाव में भाजपा हार से बौखला कर अब खरीद-फरोख्त और आपराधिक कृत्यों पर उतर आई है.

देखिये वीडियो