रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने प्रदेश महामंत्री समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां की है, जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल को बनाया है. वहीं इसके साथ ही 3 राज्यों में भी बीजेपी ने अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी सौंपी है.
छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भाजपा में एक और संगठन महामंत्री अजय जामवाल की नियुक्ति की गई है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नियुक्ति की है.
जामवाल छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश का भी प्रभार देखेंगे. जामवाल रायपुर में ही रहकर संगठन का कामकाज देखेंगे. जेपी नड्डा ने आरएसएस के चार प्रचारकों को संगठन में जिम्मेदारी दी है. इसमें अजय जामवाल को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री की जवाबदारी दी गई है.
देखिए लिस्ट-