रायपुर- विधानसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी प्रत्याशियों के भविष्य का पिटारा अब दिल्ली में खुलेगा. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह प्रत्याशियों के पैनल को लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं, जहां दो दिनों तक चलने वाली मंथन के बाद 20 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में ही अंतिम मुहर लगाई जाएगी. खबर है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के ठीक बाद ज्यादातर सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
पिछले दिनों प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने प्रत्याशियों के चयन के लिए तीन से ज्यादा नाम के पैनल बनाए जाने की बात कही थी. साथ ही यह भी कहा था कि जीतने वाले प्रत्याशियों पर भी बीजेपी दांव लगाएगी. इस बीच भीतरखाने से निकलकर आ रही खबरों की माने तो करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा सीटों पर बीजेपी ने सिंगल नाम तय कर दिया है. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के बीच गोपनीय बैठक हुई है. इस बैठक में पैनल को लेकर सिलसिलेवार चर्चा की गई. खबरों के मुताबिक पैनल में स्क्रुटनी किए जाने की भी है. हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने भी नहीं की है.
लल्लूराम डाॅट काम के बाद इस बात की पुख्ता जानकारी है कि बीजेपी ने राजनांदगांव से डाॅ.रमन सिंह, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, कुरूद से अजय चंद्राकर, भिलाईनगर से प्रेमप्रकाश पांडेय, नारायणपुर से केदार कश्यप, बीजापुर से महेश गागड़ा, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहिले, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, कसडोल से गौरीशंकर अग्रवाल, बिल्हा से धरमलाल कौशिक, रामपुर से ननकीराम कंवर, खरसिया से ओमप्रकाश चौधरी, पाली तानाखार से रामदयाल उइके का सिंगल नाम दिल्ली भेजा है. इसके अलावा नवागढ़ विधानसभा सीट से विधायक और मंत्री रहे दयालदास बघेल का नाम लगभग तय है, लेकिन उनका नाम पैनल में रखा गया है. वहीं दुर्ग ग्रामीण से विधायक रही मंत्री रमशीला साहू की टिकट अधर में होने वाली खबरों के बीच चर्चा है कि उनकी सीट बदली जा सकती है. उन्हें भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन से लड़ाया जा सकता है. प्रतापपुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर गृहमंत्री रहे रामसेवक पैकरा को उतारे जाने की अटकले हैं.
भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट से चंपादेवी पावले को एक बार फिर मौका दिए जाने की चर्चा है. वहीं मनेंद्रगढ़ से भी श्यामबिहारी जायसवाल को पार्टी दोबारा मौका दे सकती है. प्रेमनगर सीट से जो पैनल तैयार किया गया है, उनमें रेणुका सिंह के अलावा भीमसेन अग्रवाल का नाम भी शामिल हैं. चर्चा है कि पार्टी इस बार यहां से सामान्य वर्ग से चेहरा उतार सकती है. भटगांव सीट को लेकर बनाए गए पैनल में रजनी त्रिपाठी का नाम प्राथमिकता में रखा गया है. लेकिन चर्चा है कि यहां से पैनल में अनुराग सिंहदेव को भी रखा गया है.अंबिकापुर सीट से मेजर अनिल सिंह की मजबूत दावेदारी के बीच अखिलेश सोनी का नाम पैनल में होने की खबर है. बताते हैं कि अंबिकापुर से भी अनुराग सिंहदेव का नाम पैनल में शामिल किया गया है. लुंड्रा विधानसभा सीट से प्रबोध मिंज बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं. इधर सीतापुर सीट से देवनाथ, गोपाल राम और प्रभात खलको के पैनल में शामिल होने की चर्चा है. जशपुर से मौजूदा विधायक राजशरण भगत के अलावा जागेश्वर भगत के नाम पैनल में होने की बात सामने आ रही है. कुनकुरी से रोहित साय को बीजेपी एक बार फिर मौका दे सकती है. हालांकि खबर है कि जिला पंचायत अध्यक्ष गोमती साय भी पैनल में रखी गई है. पत्थलगांव से मौजूदा विधायक शिवशंकर पैकरा के साथ सालिक साय और शकुंतला पैकरा का नाम पैनल में रखा गया है.
लैलूंगा विधानसभा सीट पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, सुनीति राठिया और शांता साय के नाम पैनल में होने की खबर है. वहीं रायगढ़ सीट पर मौजूदा विधायक रोशनलाल अग्रवाल पर बीजेपी दांव लगाने की स्थिति में नजर आ रही है. हालांकि उनके साथ दो और नाम पैनल में रखे गए हैं. कोरबा सीट से सांसद बंशीलाल महतो के बेटे विकास महतो, जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी का नाम पैनल में होने की खबर है. कटघोरा सीट से लखनलाल देवांगन और ज्योतिनंद दुबे के नाम होने की अटकलें हैं. अजीत जोगी का गढ़ माने जानी वाली मरवाही सीट से समीरा पैकरा, डाॅ.गंभीर सिंह, अर्चना पोर्ते, पहलवाल सिंह मरावी का नाम पैनल में होने की खबर है. इधर कोटा विधानसभा सीट पर काशी राम साहू सबसे मजबूत उम्मीदवार के रूप में सामने आ रहे हैं. उनके अलावा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का नाम पैनल में रखे जाने की चर्चा है. लोरमी से मौजूदा विधायक तोखन साहू की टिकट पार्टी काट सकती है. बताते हैं कि यहां से साहू समाज से ही किसी दूसरे चेहरे को मैदान में पार्टी उतार सकती है. तखतपुर से भी इस बार राजू क्षत्रीय को रिपीट किए जाने की संभावनाएं लगभग खत्म हैं. बताते हैं कि हर्षिता पांडेय यहां से बीजेपी का चेहरा हो सकती हैं.
बेलतरा विधानसभा सीट से बद्रीधर दीवान की जगह विजय धर दीवान पर बीजेपी दांव लगा सकती है, लेकिन यहां बनाए गए पैनल में भी हर्षिता पांडेय को रखे जाने की सूचना है. सुशांत शुक्ला के युवा चेहरे पर भी पार्टी विचार कर सकती है. पैनल में नाम होने की खबर है. अकलतरा सीट से सौरभ सिंह पर बीजेपी दांव लगा सकती है. सौरभ बीते चुनाव के ठीक पहले बसपा छोड़कर बीजेपी का हिस्सा बने थे. हालांकि दिनेश सिंह और कल्याणी साहू का नाम भी पैनल में होने की चर्चा है. जांजगीर चांपा से नारायण चंदेल पार्टी का चेहरा हो सकते हैं. इधर सक्ती विधानसभा में खिलावन साहू की टिकट पर पशोपेश की स्थिति है. चंद्रपुर सीट से बीजेपी इस बार मौजूदा विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नि संयोगिता सिंह जूदेव को मैदान में उतार सकती है. हालांकि कृष्णकांत चंद्रा और गोविंद अग्रवाल के नाम पैनल में लिए जाने की अटकले हैं. जैजैपुर सीट से निर्मल सिन्हा, कैलाश साहू और गोपी सिंह ठाकुर बीजेपी के पैनल में शामिल हो सकते हैं. पामगढ़ से अंबेश जांगड़े, सुखराम और संजीव बंजारे का नाम पैनल में रखने की चर्चा है.
सराईपाली से रामलाल चौहान का टिकट इस बार खतरे में है. बीजेपी यहां से सरला कोसरिया, लोकनाथ को प्रत्याशी बना सकती है. वहीं बसपा से रूपकुमारी चौधरी, पुरंदर मिश्रा संभावित दावेदार हो सकते हैं. खल्लारी से चुन्नीलाल साहू, अल्का नरेश चंद्राकर, भेखलाल साहू, प्रीतम सिंह दीवान का नाम पैनल में होने की चर्चा चल रही है. महासमुंद से पुनम चंद्राकर, ऐतराम साहू, पवन पटेल का नाम पैनल में रखने की बात कही जा रही है. बिलाईगढ़ से सनम जांगड़े, भोजराम अजगले, हेमचंद जांगड़े का नाम पैनल में होने की बात सुनी जा रही है. बलौदाबाजार सीट से लक्ष्मी बघेल, लक्ष्मी वर्मा का नाम पैनल में रखने के संकेत हैं. इधर भाटापारा से शिवरतन शर्मा, धरसींवा से देवजीभाई पटेल, रायपुर ग्रामीण से नंदे साहू बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं. हालांकि रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, शांतनु साहू, केदार गुप्ता और राजीव अग्रवाल का नाम पैनल में होने की खबरें संगठन में तैर रही है. रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से श्रीचंद सुंदरानी, सुनील सोनी और संजय श्रीवास्तव के नाम पैनल में रखे गए हैं. राजीम विधानसभा सीट से संतोष उपाध्याय, श्वेता शर्मा के अलावा रूपसिंह साहू के नाम पैनल में होने की चर्चा है. बिंद्रानवागढ़ से बीजेपी इस बार प्रत्याशी बदलने जा रही है. खबर है कि गोवर्धन मांझी की जगह डमरूधर पुजारी या रामरतन मांझी को पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है. सिहावा विधानसभा सीट से श्रवण मरकाम, पिंकी शिवराज शाह और विकास मरकाम का नाम पैनल में होने की चर्चा है. धमतरी विधानसभा सीट से प्रीतेश गांधी, इंदरचंद चोपड़ा का नाम पैनल में रखा गया है. बालोद से दीपक साहू, पवन साहू का नाम पैनल में होने की खबरें आ रही है. दुर्ग ग्रामीण सीट से बेलचंदन, ललित चंद्राकर का नाम पैनल में रखने की बात सामने आ रही है. इधर स्व.हेमचंद यादव की सीट रही दुर्ग शहर से उनकी पत्नि लीला बाई यादव, चंद्रिका चंद्राकर, गंजेंद्र यादव, सुरेंद्र दुबे का नाम पैनल में होने की खबर आ रही है.
वैशालीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विद्यारतन भसीन की टिकट कटने जा रही है. बताते हैं कि इस बार जो पैनल संगठन ने तैयार किया है, उसमें राकेश पांडेय, रिकेश सेन के नाम होने की चर्चा है. अहिवारा सीट से सांवलाराम डहरे, डोमललाल कोर्सेवाड़ा और चंद्रकांता मांडले का नाम पैनल में शामिल होने की बात कही जा रही है.साजा से लाभचंद बाफना को पार्टी एक बार फिर मौका दे सकती है, हालांकि यहां से बनाए गए पैनल में मूलचंद शर्मा और बंसत अग्रवाल के नाम शामिल किए जाने की चर्चा है. बेमेतरा से खबर आ रही है कि जातिगत समीकरण के आधार पर साहू प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है. हालांकि इन सबके बीच मौजूदा विधायक अवधेश चंदेल और राजेंद्र शर्मा का नाम पैनल में रखे जाने की चर्चा है. पंडरिया से मोतीराम चंद्रवंशी, अंबिका चंद्रवंशी और गोपाल साहू का नाम पैनल में रखा गया है. कवर्धा से अप्रत्याशित चेहरा उतरने की खबरों के बीच जानकारी सामने आ रही है कि सियाराम साहू, गोपाल साहू, विजय शर्मा का नाम संभावित दावेदारों के पैनल में रखा गया है. वहीं खैरागढ़ सीट से कोमल जंघेल, विक्रांत सिंह और आनंद सिंह के नाम होने की खबर है.
डोंगररढ़ विधानसभा सीट से सरोजनी बंजारे, विनोद खांडेकर औऱ रामजी भारती का नाम पैनल में रखा गया है. वहीं डोंगरगांव से भरत वर्मा, नीलू शर्मा, टोमन साहू के साथ नरेश डाकलिया के नाम पैनल में होने की खबर है. खुज्जी से राजिंदर पाल सिंह भाटिया के नाम पर लगभग सहमति बन गई है, लेकिन उनके साथ पैनल में मधुसूदन यादव और हिरेंद्र साहू का नाम होने की खबर है. मोहला मानपुर सीट से भोजेश शाह, कंचन माला भूआर्य और नम्रता सिंह का नाम पैनल में रखा गया है. अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी के चुनाव लड़ने की खबर है, हालांकि चर्चा है कि पैनल में उनके अलावा मंतूराम पंवार का नाम भी पैनल में शामिल किया गया है. भानुप्रतापपुर में देवलाल दुग्गा, ब्रह्मा नेताम और हेमेंद्र ठाकुर का नाम पैनल में रखा गया है. कोंडागांव से लता उसेंडी को टिकट दिए जाने की चर्चा है. वहीं कांकेर से हीरा मरकाम, सुमित्रा मारकोले, आशा नेताम, धीरज नेताम, भागवत नेताम औऱ रामचरण कोर्राम के नाम का पैनल है. केशकाल से सेवकराम नेताम, रामेश्वर उसेंडी के नाम का पैनल बनाया गया है. बस्तर से दिनेश कश्यप, सुभाऊराम कश्यप और जबिता मंडावी और जगदलपुर से संतोष बाफना, किरणदेव और कमलचंद्र भंजदेव का नाम पैनल में रखा गया है. चित्रकोट विधानसभा सीट से लच्छुराम कश्यप और बैदूराम कश्यप का नाम पैनल में है. इधर दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से नंदलाल मुड़ामी, सुखराम, चैतराम अटामी और भीमा मंडावी का नाम पैनल में रखा गया है. कोंटा से सोयम मुक्का, बारसे धनीराम, दीपिका सोरी, मडकम भीमा का नाम पैनल में हो सकता है.
20 अक्टूबर को जारी होगी पहली सूची
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, रामविचार नेताम आज दिल्ली रवाना हुए हैं, जहां दो दिनों तक प्रत्याशियों के नाम को लेकर रायशुमारी होगी. बताते हैं कि 20 अक्टूबर को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा होगी. इस बैठक में ही पैनल रखे जाएंगे और इस पैनल में से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने संकेत दिया है कि चुनाव समिति की बैठक के ठीक बाद पहली सूची जारी कर दी जाएगी.