मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन स्पीकर का चुनाव हुआ. भाजपा और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के प्रत्याशी राहुल नार्वेकर 164 मतों के साथ विजयी घोषित किए गए. वहीं शिवसेना की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी के प्रत्याशी राजन साल्वी को महज 107 मत ही मिले.

महाराष्ट्र में नवगठित एकनाथ शिंदे सरकार ने रविवार को पहली बाधा पार कर ली, जब महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल नार्वेकर के बहुमत के लिए जरूरी 144 मतों से 20 मत ज्यादा हासिल करते हुए 164 मतों से जीत हासिल की. महा विकास अघाड़ी के प्रत्याशी राजन साल्वी को महज 107 मत ही मिले.

एक-एक विधायक से पूछकर किए गए लिए गए मत में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी और रईस शेख ने किसी के भी पक्ष में वोट नहीं दिया. इसी तरह AIMIM के विधायकों ने भी किसी के भी पक्ष में वोट नहीं दिया.

राहुल नार्वेकर की जीत के साथ ही सदन में जय भवानी, जय शिवाजी, जय श्रीराम, भारत माता की जय, वंदे मातरत जैसे नारे गूंजने लगे. जीत की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अन्य नेताओं के साथ राहुल नार्वेकर को स्पीकर के पद पर आसीन कराया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक