संभल. जिले में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या की गई है. सूचना मिलते ही एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई घटनास्थल पर पहुंचे हैं. अज्ञात तीन बाइक सवारों पर इंजेक्शन लगाने का आरोप है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस को इस मामले में कुछ सुराग भी मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक इंजेक्शन लगाए जाने के बाद गुलफान सिंह तड़पने लगे. जिसके बाद उन्हें सीएचसी ले जाया गया. हालत बिगड़ती देख बाद में उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मामला तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र के दबथरा हिमाचल गांव का है.

इसे भी पढ़ें : ‘खुदा का खौफ रखें, कयामत के दिन जो जवाबदेही होगी उससे कोई नहीं बच सकता…’ मोहम्मद शमी को लेकर ये क्या बोल गए शहाबुद्दीन रजवी

इंजेक्शन लगाकर भागे आरोपी

परिजनों के मुताबिक जब गुलफाम अपने घर के आंगन में बैठे थे तब तीन बाइक सवार आए. फिर बातचीत करने के दौरान उनको इंजेक्शन लगा दिया और भाग गए. जब गुलफाम के चीखने की आवाज आई तो लोग बाहर आए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि गुलफाम सिंह यादव 2004 के विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ गुन्नौर से चुनाव लड़े थे.