रायपुर- चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा फिलहाल टल गया है. दिल्ली केंद्रीय कार्यालय से आ रही खबरों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के बाद सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित होने के मद्देनजर शाह का दौरा आगे बढ़ाया गया है.
गौरतलब है कि शाह 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे थे. 22 को ही राजकीय शोक का सातवां दिन हैं. ऐसे में अब उनके दौरे की तारीख बदली जा रही है. संकेत हैं कि अमित शाह इस महीने ही छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे, लेकिन फिलहाल तारीख तय नहीं की गई है.
एक दिवसीय दौरे के लिए अमित शाह के मैराथन कार्यक्रम तय किए गए थे. शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय के नए आॅडिटोरियम का शुभारंभ करने के अलावा 22 हजार शक्ति केंद्रों के प्रभारी और सह प्रभारियों के सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले थे.
अमित शाह छत्तीसगढ प्रवास के दौरान प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष व प्रमुख नेताओं की बैठक भी लेने वाले थे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी ने 18-19 अगस्त को होने वाली दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के साथ-साथ देशभर में अपने कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं.