शिवम मिश्रा, रायपुर। आगजनी की वजह से गंभीर हुए भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक राय की उपचार के दौरान मौत हो गई. घायल युवक का बीते चार दिनों से डीकेएस अस्पताल में इलाज चल रहा था.
बता दें कि 18 नवंबर की रात को आपसी विवाद में भाजपा कार्यकर्ता और प्रापर्टी डीजल अभिषेक राय ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. आगजनी में 30 प्रतिशत झुलसे अभिषेक को उपचार के लिए डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
विधानसभा थाना सीएसपी उदयन बेहरा ने बताया कि अभिषेक राय ने 18 नवंबर की रात को आपसी विवाद में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मौत की जानकारी दी है.