बिलासपुर। उसलापुर ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार कार ने एक 5 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अस्पताल पहुंचते ही बच्चे की मौत हो गई. ये दर्दनाक सड़क हादसा बिलासपुर-मुंगेली मार्ग में उसलापुर के पास हुआ है.

5 साल के बच्चे की हादसे में मौत

जानकारी के मुताबिक उसलापुर ओवरब्रिज के पास रहने वाला 5 वर्षीय सोमेश कुमार कुर्रे चॉकलेट लेने के लिए घर से बाहर निकला था. इसी बीच बिलासपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज के लिए तत्काल सिम्स हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार सवार को पकड़ना चाहा, लेकिन कार सवार मौके से फरार हो गया. लोगों ने कार का नंबर पुलिस को दिया है, जिसके आधार पर पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक