रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है. बुधवार देर रात अजीत जोगी की तबियत बिगड़ गई, उन्हें एक बार फिर कार्डियक अरेस्ट हुआ. जोगी को कार्डियक अरेस्ट होने से अस्पताल में हड़कंप मच गया.
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका, हार्ट सर्जन समेत तमाम डॉक्टर आईसीयू पहुंच गए. डॉ खेमका ने बताया कि जोगी को देर रात कार्डियक अरेस्ट हुआ. उनकी हार्ट रेट और पल्स रेट में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई थी.