पटना। सीबीआई राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के पटना और दिल्ली स्थित 17 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई रेलवे भर्ती घोटाले को लेकर की जा रही है. यह छापेमारी लालू यादव के कार्यकाल में हुए रेल भर्ती घोटाले को लेकर करने की बात सामने आ रही है.
सूत्रों के अनुसार, रेलवे भर्ती घोटाले के दौरान लालू परिवार के बैंक खातों में 1.28 करोड़ रुपए आए. वहीं अनेक जमीन संबंधी सौदे भी हुए, सीबीआई के छापेमारी की खबर सुनकर लालू यादव की पत्नी राबड़ी यादव के पटना स्थित निवास के सामने पार्टी विधायकों और समर्थकों का जमावड़ा हो गया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में लालू यादव की बेटी मीसा भारती के निवास पर छापेमारी की जा रही है.