Manish Sisodia CBI Raid News: सीबीआई ने कथित आबकारी घोटाले में अपनी प्राथमिकी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 आरोपियों को नामजद किया है. सीबीआई अधिकारी ने यह जानकारी दी है. एफआईआर में कुछ शराब कंपनियों के नाम भी हैं. इसके साथ ही प्राथमिकी में 15 लोगों के अलावा कई अज्ञात लोगों के नाम भी शामिल हैं. सीबीआई के मुताबिक मनीष सिसोदिया पर आपराधिक साजिश और खातों में हेराफेरी का भी आरोप लगा है.
दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शुक्रवार सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास समेत कई राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने उनके आवास के अलावा मनीष सिसोदिया की आधिकारिक कार की भी तलाशी ली है.
उपराज्यपाल ने सीबीआई को सौंपी थी सिफारिश
CBI ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने आबकारी नीति में कथित उल्लंघन और खामियों की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद एक महीने बाद ये छापेमारी की गई है.
मनीष सिसोदिया ने छापेमारी के बारे में क्या कहा ?
आबकारी विभाग की देखभाल करने वाले मनीष सिसोदिया ने कहा कि नीति सरकारी शराब की दुकानों में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए थी. सिसोदिया ने कहा कि मैं जांच एजेंसी को पूरा सहयोग करूंगा. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इसे राजनीतिक साजिश बताया.
आप ने बीजेपी पर लगाया आरोप
आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भाजपा नेता सुबह से पीसी और न्यूज के जरिए बता रहे हैं कि शराब नीति में घोटाले हुए हैं, लेकिन घोटाला क्या है यह कोई नहीं जानता. ये सब पता ही नहीं चला कि गुजरात में शराब से कब लोगों की मौत हुई, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब आप कह रहे हैं कि शराब के कारण कार्रवाई हो रही है, भ्रष्टाचार के कारण कार्रवाई की जा रही है.
“बदला का राजनीतिकरण”
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था, कुछ दिनों बाद यह ढह गया, फिर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आप 2024 का चुनाव देख रहे हैं, इसलिए आप बदले की भावना से राजनीति कर रहे हैं. अभी तक कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा था, लेकिन दिल्ली और पंजाब के काम से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल एक विकल्प हैं. कहीं देखें और कहीं न कहीं आप उस लक्ष्य को देख सकते हैं जिसे आप लक्षित कर रहे हैं. लोकतंत्र में लोगों की ताकत है, 2024 में केजरीवाल बनाम मोदी होगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक