नई दिल्ली। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अगाडी की कोरोना से बुधवार रात एम्स, दिल्ली में मौत हो गई. इस बात की पुष्टि एम्स के अधिकारियों ने की. सुरेश अगाड़ी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.

65 वर्षीय सुरेश अगाडी चार बार कर्नाटक के बेलगावी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे. बीते 11 सितंबर को सुरेश अंगड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस बात की सूचना उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी. कोरोना की वजह से दिवंगत होने वाले सुरेश अंगाड़ी कर्नाटक के दूसरे सांसद हैं. पिछले दिनों राज्यसभा सांसद अशोक गस्टी का कोरोना के कारण निधन हुआ था.

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अगाड़ी को कोरोना के उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन वे कोरोना संक्रमण से उबर नहीं पाए और आज रात उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि सुरेश अगाड़ी समर्पित सांसद और प्रभावशाली मंत्री थे. उनके हर स्तर पर प्रशंसक थे. उनके निधन से मैं दुखी हूं. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.