रायपुर। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के साथ घरों को हुए नुकसान ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तमाम कलेक्टरों को त्वरित आंकलन के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने वर्षा और ओला वृष्टि से संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए केप कव्हर लगाने और पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को और घरों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन करने के लिए कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है।
साथ ही वर्षा और ओला वृष्टि से संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए केप कवर लगाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 29, 2021