शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए हैं. सीएम शिवराज सिंह ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इंदौर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. जबकि मंत्री भूपेंद्र सिंह को भोपाल का प्रभार दिया गया है. वहीं सिंधिया समर्थक प्रद्युमन सिंह तोमर को अशोकनगर और गुना जिले का प्रभार दिया गया. जबकि तुलसीराम सिलावट को ग्वालियर का और गोपाल भार्गव को जबलपुर और निवाड़ी प्रभारी मंत्री बनाया गया. मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को विदिशा और टीकमगढ़ और राज्यमंत्री राम किशोर कावरे को पन्ना, उमारिया का दायित्व सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड को BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया सामाजिक कलंक, बोले- आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे

बता दें कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेश में ट्रांसफर से बैन हटाया गया है. सरकार ने तीन दिन पहले ही ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी है. प्रदेश में अब चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों का तबादल प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से होगा. यही वजह है कि बुधवार देर शाम मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें ः नेमावार हत्याकांड: युवक ने प्रेमिका सहित परिवार को उतारा मौत के घाट, कांग्रेस ने लगाए बीजेपी नेताओं के शामिल होने के आरोप

देखिए पूरी लिस्ट:

इसे भी पढ़ें ः BREAKING: MP में जनता को सरकार ने दी राहत, बिजली दरों में 0.63 प्रतिशत की गई बढ़ोत्तरी