दुर्ग। एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसईसीआर के ऑफिस सुपरिटेंडेट एस भट्टाचार्य को 10 हजार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी टीए बिल पास करने और ट्रांसफर नहीं किये जाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.

बताया जा रहा है कि रेलवे में ट्रैकमेन ग्रेड 4 के पद पर कार्यरत भिलाई का रहने वाला सुरेश का टीए का बिल स्वीकृत करने और  USFD मशीन से गैंग में ट्रांसफर न करने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग आफिस सुपरिटेंडेंट एस भट्टाचार्या ने की थी.

पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई रायपुर में किया था. सीबीआई ने मामले में कार्रवाई के लिए एडीजी ईओडब्ल्यू और एसीबी को भेजा. जिसके बाद एसीबी एसपी ने आरोपी को ट्रैप करने टीम गठित की. डीएसपी प्रशांत शुक्ला और टीआई लम्बोदर पटेल के नेतृत्व में टीम ने भिलाई में दबिश देते हुए आरोपी सुपरीटेंडेंट को रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.