नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. छत्तीसगढ़ एनएसयूआई की जिम्मेदारी जहां नीरज पांडेय को दी गई है, वहीं मध्यप्रदेश की बागडोर मंजुर त्रिपाठी संभालेंगे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा शनिवार को जारी पत्र में नीरज पांडेय और मंजुल त्रिपाठी की नियुक्ति की घोषणा की गई है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के निवृत्तमान अध्यक्ष आकाश शर्मा और मध्यप्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के कार्यों की सराहना की गई है. मनेंद्रगढ़ढ़-कोरिया निवासी नीरज पांडेय के संगठन में काम को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि एनएसयूआई अध्यक्ष पद के लिए प्रदर्शन के आधार पर 10-12 पदाधिकारियों को दिल्ली में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. इनमें भावेश शुक्ला, पूर्णानंद साहू, निखिलकांत साहू, अमित शर्मा, तनमीत छाबड़ा, चमन साहू, नीरज पांडेय और आदित्य सिंह का नाम शामिल थे. इस दौड़ में नीरज पांडेय सबको पछाड़ने में कामयाब रहे.