रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में मंगलवार को हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में 40 से अधिक नामों पर मुहर लग गई है. लेकिन 20 से अधिक सीटों पर पेंच फंस गया. लिहाजा फिर एक बैठक होगी. यही वजह की सूची मंगलवार को जारी नहीं की गई. बैठक के बाद पीएल पुनिया ने कहा कि अभी एक और बैठक होगी उसके बाद सूची जारी की जाएगी. बताया जा रहा कि कल-परसो में कांग्रेस अपनी सूची जारी कर सकती है. लेकिन जिन नामों पर मुहर लग गई है उनमे इन्हें प्रत्याशी बनाया गया है. अंतिम समय में कुछ सीटों पर फेरबदल भी संभव है.-

देखिए प्रत्याशियों की सूची- 

रायपुर संभाग-

रायपुर दक्षिण- रुचिर गर्ग
रायपुर पश्चिम- विकास उपाध्याय
रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा
अभनपुर- धनेन्द्र साहू
आरंग- शिवकुमार डहरिया
धरसींवा- अनिता योगेन्द्र शर्मा
राजिम- अमितेष शुक्ला
बलौदाबाजार – जनक वर्मा
कसडोल- रामसुंदर दास महंत
भाटापारा- सुनील महेश्वरी
बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय

दुर्ग संभाग-

दुर्ग शहर- अरुण वोरा
पाटन- भूपेश बघेल
साजा-रविन्द्र चौबे
बेमेतरा- थानेश्वर साहू
बालोद- भैय्या लाल सिन्हा
कवर्धा- मोहम्मद अकबर

बिलासपुर संभाग –

बिलासपुर- अटल श्रीवास्तव
तखतपुर- रश्मि सिंह
मस्तूरी- दिलीप लहरिया
मुंगेली- राकेश पात्रे
मरवाही- गुलाब सिंह राज
जांजगीर-चांपा- मोतीलाल देवांगन
अकलतरा- चुन्नी लाल साहू
सक्ती- चरणदास मंहत
चंद्रपुर- कुलिक्षा सिंह
पामगढ़- गोरेलाल बर्मन
खरसिया- उमेश पटेल
धरमजयगढ़- लालजीत सिंह राठिया
लैलूंगा- सुरेन्द्र सिंह
कोरबा-जय सिंह अग्रवाल
कटघोरा- पुरुषोतम कंवर
पाली-तानाखार- भारत सिंह मरावी

सरगुजा संभाग-

अंबिकापुर- टीएस सिंहदेव
सीतापुर- अमरजीत भगत
रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह
सामरी- चिंतामणी कंवर
लुंड्रा- प्रीतम राम
भटगांव- पारस नाथ राजवाड़े
प्रेमनगर- खेलसाय सिंह
बैकुंठपुर- अंबिका सिंहदेव