रामकुमार यादव, अंबिकापुर। अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस के अजय तिर्की महापौर चुन लिए गए हैं. उन्होंने भाजपा के प्रबोध मिंज को 9 वोटों से हराया. इससे पहले हुए मतदान में अजय तिर्की को 28 वोट जबकि प्रबोध मिंज को 19 वोट मिले. वहीं 1 वोट रिजेक्ट हो गया.

आपको बता दें अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस के 27, भाजपा के 20 और 1 निर्दलीय पार्षद चुना गया था. निर्दलीय पार्षद ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी. इस तरह कांग्रेस के खाते में 28 वोट गिरे, जबकि भाजपा का 1 वोट रिजेक्ट होने से प्रबोध मिंज को 19 वोट ही हासिल हो पाया.

गौरतलब है कि प्रदेश भर में हुए नगरीय निकाय के 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 105 नगर पंचायत के लिए चुनाव हुए थे. जिसमें कि पहली बार अध्यक्ष, महापौर के लिए अप्रत्यक्ष रुप से चुनाव कराए गए. अंबिकापुर में कांग्रेस का महापौर निर्वाचित होने के बाद 10 में से 9 नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा हो गया है. वहीं 1 नगर निगम कोरबा में महापौर, सभापति के लिए मतदान होना बाकी है.

सभापति पद भी कांग्रेस का 

वहीँ सभापति के पद के लिए कांग्रेस से अजय अग्रवाल और भाजपा से परमवीर सिंग भामरा मैदान में थे जिसमे अजय अग्रवाल को 28 वोट मिले तो वहीँ परमवीर सिंग भामरा को 20 वोट मिले और सभापति के पद पर कांग्रेस के अजय अग्रवाल निर्वाचित हुए.

ये रही प्रदेश में स्थिति

  1. रायपुर- महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे
  2. दुर्ग- महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव
  3. धमतरी– महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह
  4. चिरमिरी- महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा
  5. रायगढ़- महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार
  6. बिलासपुर- महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख रियाजुद्दीन
  7. राजनांदगांव- महापौर हेमा देशमुख, सभापति पप्पू धकेता
  8. जगदलपुर- महापौर सफिरा साहू, सभापति कविता साहू
  9. अंबिकापुर- महापौर अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल