राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना अब पुलिस मुख्यालय भी पहुंच गया है। यहां स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम समेत कई अफसर कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

अन्वेष मंगलम के अलावा प्रशासन शाखा के आईजी विवेक शर्मा, आईपीएस नवनीत भसीन, योजना एआईजी निश्छल झारिया, एसएएफ आईजी रश्मि अग्रवाल का नाम भी कोरोना पॉजीटिवों की सूची में शामिल है। पीएचक्यू के अफसरों के अलावा भोपाल एडीजी ए साईं मनोहर, ट्रैफिक एसपी संदीप दीक्षित भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।

पुलिस मुख्यालय में कोरोना बम फटने के बाद पीएचक्यू में इंट्री पर रोक लगा दी गई है। अब इमरजेंसी काम पर ही पुलिस मुख्यालय में  में इंट्री मिलेगी। यहां पहुंचने वाले लोगों को अब थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अंदर जाने मिलेगा। कोरोना संक्रमण के चलते लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।