रायपुर। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। मंगलवार देर रात कोरोना के 107 नए मरीजों की पहचान की गई। इन नए मरीजों के साथ मंगलवार को दिन भर में कुल 808 नए मरीजों की पहचान की गई। जो कि एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही 249 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। जबकि इलाज के दौरान आज भी 8 मरीजों की मौत हो गई।
आज जो नए 808 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 267, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 74, बस्तर से 48, राजनांदगांव से 58, बिलासपुर से 44, बालोद से 34, कोरबा 21, नारायणपुर से 20, जशपुर से 19, कांकेर से 31, सुकमा से 16, जांजगीर-चांपा से 15, बीजापुर से 12, सरगुजा से 11, सूरजपुर से 9, दंतेवाड़ा व 04, गरियाबंद से 05, धमतरी व कोरिया से 05-05, कबीरधाम से 3, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर, कोण्डागांव से 2-2, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1 मरीज है।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,833 हो गई है। जिसमें से 10,847 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है। वहीं 5828 मरीज सक्रिय हैं। आज हुई 8 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है।