नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 48,648 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इन नए संक्रमितों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,88,851 हो गई है।
इसके साथ ही इसी तेजी से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 57,386 मरीज ठीक हुए हैं। इन मरीजों के ठीक होने के साथ ही देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 73,73,375 हो गया है।
वहीं देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 563 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों के साथ ही देश में अब तक कुल 1,21,090 लोगों की जिंदगी कोरोना ने लील ली। इसके साथ ही वर्तमान में देश में एक्टिव केसों की संख्या 5,94,386 है।