रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहे कोरोना की चपेट में अब एक पत्रकार भी आ गया है। जो पत्रकार कोरोना संक्रमित पाया गया है वह इलेक्ट्रानिक मीडिया से है और राजधानी रायपुर में कार्यरत है। पत्रकार के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने की खबर से न सिर्फ राजधानी के मीडिया कर्मियों में हड़कंप मच गया है, बल्कि नेता-मंत्री सहित अधिकारी भी अब खौफ में है.
मीडिया कर्मी के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग उसकी हिस्ट्री खंगालने में लगा है कि वह पिछले 10-15 दिनों में किसके-किसके संपर्क में आया था। जो-जो उसके संपर्क में आया होगा उन सभी का न सिर्फ सैंपल लेकर जांच किया जाएगा बल्कि सभी को होम क्वारंटाइन में भी जाना होगा। माना जा रहा है कि अब कई मंत्रियों, विधायकों और उनके सहकर्मियों सहित कई पत्रकारों को भी होम क्वारंटाइन में जाना होगा.
राजधानी में अब टोटल कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 354 हो गयी है. जिसमे एक्टिव केस की संख्या 148 है, जिसमे अब तक 204 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज किये गए हैं.वहीँ राजधानी में कोरोना वायरस कि वजह से 2 लोगो की मौत हुई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.