सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना संक्रमण अनलॉक 1.0 में भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 28 जिलों में से 21 जिले रेड जोन में आ चुके हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को कोविड-19 के सक्रिय प्रकरण, प्रकरणों के दोगुने होने की दर और सेंपल प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची जारी की गई. इसमें 95 ब्लॉक को रेड जोन और 33 ब्लॉक को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. इसमें रेड जोन से बचे जिलों में धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा और बीजापुर शामिल है. इनमें से बीजापुर ही एकमात्र ऐसा जिला है, जो ना तो रेड जोन और न ही ऑरेंज न में है.

राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड डेस्क के विजिलेंस अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र गवाही ने बताया कि जोन डिसाइड करने का एक मापदंड है, जिसके आधार पर हर हफ्ते तय किया जाता है. पहले यह देखा जाता है कि वह कितने संक्रमित मरीज हैं, और कोरोना नमूना संग्रहण संख्या में ली गई है, और वहां मरीज़ों की दोगुनी स्थिति के आधार पर जोन तय किया जाता है.