whatsapp

BREAKING : प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, 181 नए मरीज मिले, 3 की मौत

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण नके मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में रविवार को 181 नए मरीजों की पहचान की गई साथ ही 381 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। वहीं कोरोना से मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है। प्रदेश में आज इलाज के दौरान 3 संक्रमितों की मौत हो गई।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 9608 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 6991 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2559 मरीज सक्रिय हैं। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 58 लोगों की मौत हो गई है।

आज जो नए 181 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें जिला रायपुर से 67, दुर्ग से 19, रायगढ़ से 18, राजनांदगांव से 11, बलौदाबाजार से 10, कोंडागांव व बीजापुर से 09-09, महासमुंद व जांजगीर-चांपा से 08-08, बिलासपुर से 06, सरगुजा, कोरिया व कांकेर से 03-03, कोरबा से 02, बालोद, मुंगेली, सूरजपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा से 01-01 शामिल है।

Related Articles

Back to top button