जीवन सिरसंत, बीजापुर। उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में सीआरपीएफ और नक्सली के बीच मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए हैं, वहीं एक जवान जख्मी हुआ है. बासागुड़ा थाना क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ की बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने पुष्टि की है.