लखनऊ। दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल होने वालों के साथ देश के कोने-कोने में पहुंचा कोरोना वायरस के खतरे के बीच लखनऊ से अच्छी खबर आई है. दारुल उलूम फिरंगी महल की ओर से गुरुवार को फतवा जारी किया है, जिसमें कोरोना वायरस की जांच कराने को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे छिपाए जाने को अपराध बताया है.
मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महज की ओर से जारी फतवे में बताया गया कि इस्लाम में अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालना वर्जित है. मौलाना के इस फतवे से उम्मीद की जा रही है कि मुस्लिम समुदाय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से सहयोग करते हुए बिना किसी परेशानी के जांच कराने पर राजी होगी.
इधर तमिलनाडु में गुरुवार को 75 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए, जिसमें से 74 लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बेला राजेश ने बताया कि इन मामलों को मिलाकर तमिलानाडु में कुल कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या 309 पर पहुंच गई है, जिसमें से 264 लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.