महाराष्ट्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में शाम 7.30 बजे सादे कार्यक्रम में समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शपथ दिलाएंगे.
बता दें कि इससे पहले गोवा से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मुंबई पहुंचे और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मिले. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद फडणवीस और शिंदे सीधे राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
बता दें कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना से बगावत के बाद महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार अल्पमत में आ गई थी. ऐसे में उद्धव ठाकरे को बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.
19 जून को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना से बगावत कर दी थी और 39 विधायकों को लेकर गुवाहाटी गए थे. बुधवार को उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बागी विधायक गोवा पहुंचे. सभी गोवा के होटलों में ठहरे हुए हैं. वहीं शिंदे सरकार गठन पर चर्चा के लिए मुंबई में हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक