कुमार इंदर जबलपुर। शहर के एक कार्यक्रम में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर आपस में भिड़ गए। फिर क्या था वाद-विवाद की नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मामला इतना बिगड़ा कि कार्यक्रम रोककर पुलिस बुलानी पड़ गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बैठक के दौरान डॉक्टर में आपस में भिड़ गए। कार्यक्रम में भाषण के दौरान ही जमकर मारपीट हो गई। बैठक प्रदेश स्तरीय आयोजित की गई थी। बताया जाता है कि जबलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे की टिप्पणी पर बवाल हो गया। उन्होंने भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों पर मंच से भा,ण के दौरान कुछ टिप्पणी कर दी। उनकी टिप्पणी पर ग्वालियर आईएमए के सदस्यों द्वारा विरोध जताया गया।

मामला बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के इस कृत्य की खूब आलोचना हो रही है। मारपीट के बाद कार्यक्रम हुआ या नहीं और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं इस कथित मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर लोगों की तरह तरह से कमेंट्स और प्रतिक्रिया आ रही है।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: 1 नवंबर को सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्‌टी, आदेश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus