नई दिल्ली- प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) के नए चेयरमेन नियुक्त किए गए हैं. वह अरविंद सक्सेना की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल आज खत्म हो गया. जोशी साल 2015 से यूपीएससी के सदस्य के रूप में सेवा दे रहे थे. इससे पहले वह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चेयरमेन रह चुके हैं.
यूपीएसएसी में फिलहाल भीम सेन बस्सी, एयर मार्शल एएस भोंसले (रिटायर्ड), सुजाता मेहता, मनोज सोनी, स्मिता नागराज, एम साथियावती, भारत भूषण व्यास, टीसीए अनंत और राजीव नयन चौबे यूपीएससी के सदस्य हैं. जोशी के चेयरमेन नियुक्त होने के बाद अब एक सदस्य की जगह खाली हो गई है, जहां नई नियुक्ति की जाएगी.
यूपीएससी देश में अलग-अलग ब्यूरोक्रेट पोस्ट्स के लिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है. यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित हैं, जिनमें प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू शामिल हैं. उम्मीदवारों का चयन इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) और अन्य ग्रेड A और B लेवल सर्विसेज के अधिकारियों के रूप में किया जाता है.