दिल्ली। देर रात राजधानी दिल्ली में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब लोगों को ये जानकारी हुई कि राजधानी में भूकंप आया है।
दरअसल, राजस्थान के अलवर जिले में देर रात मध्यम तीव्रता का भूंकप आया। इस भूकंप के झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इलाकों में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रात 11.46 बजे आए भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। इस भूकंप का केंद्र अलवर में पांच किलोमीटर दूर स्थित था।
इसी दौरान नार्थ इस्ट इलाके के राज्य मणिपुर में भी देर रात के समय लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार की सुबह को भी राजस्थान के सीकर इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। खास बात यह है कि तीनों ही जगह भूकंप का केंद्र स्थानीय स्तर पर ही रहा। फिलहाल किसी जानमाल की हानि इन भूकंप से अभी तक नहीं हुई है।