राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। स्कूलों में 1 मई से कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई अब नहीं होगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से विद्यार्थियों में भय और तनाव है। जिसकी वजह से ऑनलाइन कक्षाएं 10 वीं और 12 वीं को छोड़ सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई 1 मई से 31 मई तक नहीं होगी। ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर पूर्व में जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया है।