सूरजपुर। खैरा के शिव बहरा गांव के समीप 6 से 7 हाथी जमीन पर बेसुध पड़े हुए हैं. हाथी उठ-बैठ नहीं पा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि हाथियों ने कीटनाशक दवा पी ली होगी, जिसकी वजह से उनकी यह हालत हुई है.
बता दें कि बीती रात 30 हाथियों का दल ग्रामीणों के कई घरों को तोड़ते हुए रखे अनाज को खा गए थे. इस बीच छिड़काव के लिए रखे गए कीटनाशकों को भी खाने की आशंका है, जिसकी वजह से हाथी जमीन में बेसुध पड़े हुए हैं. हाथियों को बेसुध देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी, लेकिन हाथी हमला न कर दे इसके लिए पर्याप्त दूरी बनाकर रखी हुई थी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने हाथियों के बेहोश होने की खबर को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसीफ से शीघ्र संज्ञान लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि हाथियों के लिए उचित इलाज की उपलब्धता सुनिश्चित करें और मानव धर्म का पालन करें.
देखिए वीडियो :