नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 ध्वनिमत से पारित हो गया. विधेयक को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में पेश किया था.

विपक्ष के हंगामे के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक पर चर्चा की मांग की थी. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने चर्चा के लिए विपक्ष के नेताओं से सदन में व्यवस्था बनाने की अपील की, लेकिन विपक्ष के शांत होने के आसार कम देखते हुए विधेयक को पारित कर दिया गया.

संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज ही दोपहर को बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में बिल के पारित होने के बाद राष्ट्रपति की मुहर लगने के साथ सालभर पहले लाए गए तीन कृषि कानून स्वमेव निरस्त हो जाएंगे.